a href="http://hindiblogs.charchaa.org" target="_blank">हिंदी चिट्ठा संकलक

Thursday 1 January 2009

हर कदम जलते रहे हंमेशा खुशियों के दीये

हर कदम जलतें रहे...हंमेशा खुशियों के दीये।


हां।...तो हुई थी दस्तक दरवाजे पर,
जाना हमने कि वही है वो....
इंतजार उसीका तो था हमें,
अब यकीनन आ गया है वो....



बस।... हमने लपक कर खोला...
अपने दिल का दरवाजा....
अपने बंद भेजे का दरवाजा...
अपनी बंद आखों का दरवाजा....
अपनी कुंठित सोच का दरवाजा....
अपने सीमित दायरे का दरवाजा....
और कई पुरानी यादों का दरवाजा.....


एक जानी पहचानी महक....
दरवाजे के खुलने पर,.. आई अंदर।
एक धुंधली सी आकृति मन की आंखों से...
देखी हमने..बडी ही थी सुंदर।
उसके थे बारह हाथ...भरे-पूरे..लहरातें..
मानों कोई लहरों से भरा, विशाल समंदर।
एक एक हाथ में एक एक उपहार का पुलिंदा....
आने वाला बडा ही था, पहुंचा हुआ...धुरंदर।


बारह हाथ थे उसके... बारह महीने,
नया साल सामने खडा था उपहार लिये...
जानते थे हम वह बंद लिफाफों में,
लाया है बहुत कुछ... जो है हमारे लिये...
उसमें कुछ खुशियां भी है, गम भी है,
कुछ न बोले हम... बस। उसके स्वागत में,
जलाएं हमने सिर्फ आंखों के दीए...
जनवरी- फरवरी-मार्च्......
हमने बारह उपहार, उसके हाथ से ले लिए...



अब नूतन वर्ष आ कर,
मुड गया है, वापस जाने के लिए...
बारह उपहार जब आत्मसात कर लेंगे हम्,
वह फिर आएगा... नये बारह हाथ में लिए हुए....
मुबारक हो सभी को,
उसके बारह् उपहार जो है आपके लिए...
मनोकामनाएं पूर्ण हो सभी की,
हर कदम जलतें रहे...हंमेशा खुशियों के दिए....


15 comments:

नीरज मुसाफ़िर said...

मुबारक हो जी आपको भी
बारह हाथ
तीस तीस उंगलियाँ (कुछ में इकत्तीस भी हैं.)

ताऊ रामपुरिया said...

बहुत सुन्दर भाव व्यक्त किये आपने इस कविता मे।

आपको परिजनों और इष्ट मित्र जनों सहित नये साल की घणी रामराम।

राज भाटिय़ा said...

अरे वाह आप ने तो इन 365 दिनो की अच्छी तह लगा दी, बहुत सुंदर शब्दो मे आप ने नये साल का स्वागत किया, बहुत सुंदर भाव..

नव वर्ष की आप और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं !!!नया साल आप सब के जीवन मै खुब खुशियां ले कर आये,ओर पुरे विश्चव मै शातिं ले कर आये.
धन्यवाद

Vinay said...

नया साल मुबारक़ हो!

मनोज द्विवेदी said...

HAPPY NEW YEAR..........

डॉ .अनुराग said...

वाह !
कुछ जुदा सा अंदाज नए साल के आगमन का......आपको नव वर्ष की शुभकामनाये

अनुपम अग्रवाल said...

हर कदम जलतें रहे...हंमेशा खुशियों के दिए....
रात औ दिन ढलते रहें...हमेशा खुशियाँ लिए.......

Bahadur Patel said...

aapako bhi nav varsh ki shubhkamnayen.

Udan Tashtari said...

वाह!!! ये कुछ नया नया सा अलग अंदाज-बधाई.

नववर्ष की मंगलकामनाऐं.

अभिषेक मिश्र said...

नव वर्ष की शब्दों में खूब तस्वीर खिंची है आपने. कामना है उपहार में खुशियाँ ही ज्यादा आयें. शुभकामनाएं.

Smart Indian said...

नव वर्ष की शुभकामनाएं!

प्रदीप मानोरिया said...

बहुत गज़ब के कविता है सच में बहुत मज़ा आया एक एक लाइन में आपका विचार चिंतन बहुत अलग है

प्रदीप मानोरिया said...

बहुत बढिया कविता साधुबाद

अविनाश said...

सुंदर रचना. अच्छा लगा पढ़ के.
धन्यवाद

Anonymous said...

पहली बार आया हूँ और वो भी देर से, प्रशंसनीय प्रयास. आपको भी सपरिवार मंगलमय नव वर्ष २०१०हो.