आप की प्रेरणा और शुभेच्छाएँ...मेरी अमूल्य निधि!
यहाँ बताते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है कि मेरे उपन्यास..'उनकी नजर है..हम पर...' को पसंद करनें वालों की तादाद बढती जा रही है!....हिन्दयुग्म के प्रकाशक भी इसकी बिक्री को ले कर बहुत संतुष्ट है!...मैं समझती हूँ कि आप सभी की दिली शुभेच्छाओं के फल स्वरुप ही यह संभव हो पाया है!...
...आए दिन मुझे ई-मेल , फोन और पत्रों द्वारा बधाइयां मिल रही है!...उन सब को मैं तहे दिल से धन्यवाद कहना चाहती हूं!... मैंने निजी तौर पर भी सभी को धन्यवाद भेजा है!
...यहां ख़ास तौर पर बताना चाहूंगी कि एक जानी-मानी फ़िल्मी हस्ती ने भी यह उपन्यास पढ़ कर...इसके बारे में अच्छा कोमेंट दिया है... उपन्यास के कवर पेज पर मेरा फोन नंबर है...उन्हों ने ही मुझे फोन किया....कहा कि उन्हें कहानी बहुत पसंद आई!... विज्ञान कथा पर आधारित फिल्में वे बना चुके है और ऐसी ही विज्ञान कथा पर आधारित कहानी की उन्हें तलाश थी...अगर प्रोग्राम सही बैठता है तो वे जल्दी ही आगे की बात-चित के लिए मुझे मुंबई बुलाएंगे या खुद दिल्ली आएंगे!....
.....अगर इस उपन्यास पर फिल्म बन जाती है ....तो आप सभी के लिए सुखद समाचार है!....क्यों कि आप के ब्लॉग्स पढ़ कर ही मुझे यह उपन्यास लिखनेकी प्रेरणा मिलती गई ...और मैं लिखती चली गई!....यहां सभी का योगदान है!,,,,फिर एक बार मैं आपकी भेजी हुई शुभकामनाओं के लिए हार्दिक धन्यवाद कहना चाहूंगी, जो हंमेशा के लिए मेरे साथ है!
29 comments:
बहुत-बहुत बधाई के सुन्दर लेखन के लिये आभार ।
वाह ...यह तो सुखद समाचार है ...मन से शुभकामनायें
.
इश्वर करे आपके उपन्यास पर फिल्म जल्दी बने। इस खुशखबरी के लिए आभार एवं शुभकामनायें।
.
हार्दिक बधाई !
इस खबर ने तो मन प्रसन्न कर दिया, इस पर फ़िल्म अवश्य बनेगी...अग्रिम शुभकामनाएं.
रामराम.
अरुणाजी बहुत बहुत बधाई \ये खबर सुनकर अत्यधिक ख़ुशी हुई |
आपका लेखन है ही इतना अप्रतिम और सहज की आकर्षित कर लेता है पाठक को \
पुनह बधाई और शुभकामनाये |
अरुणा जी बहुत बहुत बधाई आपकी इस उपलब्धि पर और हाँ फिल्म बन जाएँ तो हमें भूल न जाइएगा
अरे वाह बहुत बहुत शुभकामनायें आपको.
हमारी भी बधाई स्वीकार करें ।
aruna ji meri bhi bahut bahut shubh kamanaye svikar kare....
abhi nayi nayi hoon blog mei kinto yaha par aapka lekhan (aik doctor hampesha ) dekh kar khusi huvi ..aur yah ati harsh ki baat hai ki aapki upanyaas par film bhi bansakti hai.....shubhkamnaayen
बधाई अरुणा जी । फिल्म तो जरूर देखेंगे ।
यह तो बहुत अच्छी खबर सुनाई आपने। बधाई स्वीकारें।
आशा है जल्दी ही हमें आपके उपन्यास पर बनी फिल्म देखने को मिलेगी।
--------
प्यार का तावीज..
सर्प दंश से कैसे बचा जा सकता है?
अरे वाह!!!!!!! ये तो बहुत बड़ी खुशखबरी है हम सबके लिए.. जल्द ही उसपर फिल्म बने और हमें देखने को मिले ये दुआ है..
जन्मदिन पर आपकी शुभकामनाओं ने मेरा हौसला भी बढाया और यकीं भी दिलाया कि मैं कुछ अच्छा कर सकता हूँ.. ऐसे ही स्नेह बनाये रखें..
यह तो सुखद समाचार है। बहुत-बहुत बधाई और मंगलकामनाएँ।
Aruna Ji,
Aap ke upanyas per film bane aur aapka sapna sakar ho, badhaai.
Surinder Ratti
Mumbai
....आप सभी का इतना स्नेह और आत्मियता जब मुझे मिल गई...और क्या चाहिए!.... फिल्म बनने का इंतजार हम सब साथ मिल कर करेंगे!....बहुत बहुत बधाई और हार्दिक धन्यवाद!
अच्छी प्रस्तुति
यहाँ भी पधारें:-
ईदगाह कहानी समीक्षा
बहुत-बहुत बधाई! सुखद समाचार!
इश्वर से प्रार्थना है कि आपके उपन्यास पर फिल्म जल्दी बने!
badhai swikaren.....
ये तो बहुत ही अच्छी खबर है .... बहुत बहुत बधाई .... हमारी शुभकामनाएँ आपके साथ हैं ....
ताऊ पहेली ९५ का जवाब -- आप भी जानिए
http://chorikablog.blogspot.com/2010/10/blog-post_9974.html
भारत प्रश्न मंच कि पहेली का जवाब
http://chorikablog.blogspot.com/2010/10/blog-post_8440.html
बहुत अच्छी प्रस्तुति। बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
अरुणा जी मै आपका ये ब्लाग देख नही पाई वैसे भी 3-4 दिन से बाहर गयी थी। ये तो बहुत खुशी की बात है। तो हमे मिठाई कब खिलायेंगी? शुभकामनायें
बहुत बहुत शुभकामनायें
dr. aruna ji
bahut bdhiya samachar diya aapne .blog kholte hi ek khush khabri padhne ko mili.apko ham abhi ki taraf se dher saari badhaiyan vbahut bahut shubh-kamnayeishwar se is samay yahi prarthana hi ki aapki upnyaas par jaldi hi film bane.
punah hardik badhai.
poonam
सुखद समाचार है.
बहुत बहुत बधाई.
बहुत-बहुत बधाई...
आपको ढेरों शुभकामनायें ....अब फिल्म की प्रतीक्षा है .
Post a Comment