a href="http://hindiblogs.charchaa.org" target="_blank">हिंदी चिट्ठा संकलक

Tuesday 5 February 2013

वाह, वाह!...क्या कहने!

वाह, वाह!..क्या कहने!

कल ही का वाकया सुनाते है दोस्तों!
एक हिंदी काव्य प्रतियोगिता पर नजर पडी!
प्रतियोगिता का परिणाम आ चुका था;
मन में उत्सुकता पैदा होती जान पडी!

हम बढते गए आगे आगे...
'विनरों' के नाम थे अनजाने...
'सांत्वना' से भी नवाजित थे जो...
उनमें भी नजर न आए अपने,जाने-माने! 

प्रथम 'विनर' ले गया था..
रूपये 25 हजार की 'बिग' राशी...
20 हजार ले गया था..
द्वितीय क्रमांक का प्रत्याशी!
और मात्र 15  हजार में बनाया था..
तीसरे नंबर वाले को संतोषी!
दोस्तों!.. इस प्रकार से हुई थी यहाँ...
अच्छे कवियों की ताज-पोशी!

'विनरों' की कविताएँ पढ़ने से...
हम रोक न सके अपने आपको...
एक के बाद एक पढते चले गए....
उस दिन नींद भी न आई हमें रात को!

यहाँ ब्लॉगर्स डॉट कॉम पर....
आएं दिन पढते है हम सुन्दर कविताएँ..
कुछ कवि''दोस्त' तो बड़ी ही कुशलता से ...
सामने रखते है अपनी भावनाएं...

कैसी हार-जीत?..कौन आगे..कौन पीछे, 
वे तो पेश करते रहतें है नई नई रचनाएँ...
उन 'विनर्स' से तुलना करें तो...
बहुत आगे है यहाँ की प्रतिभाएं!

ऐसा ही होता आया है सदियों से,
हकदारों को मिलता नहीं सम्मान!
अयोग्य बटोर लेते है प्रशंसा...
शायद यही है,विधी का लिखा विधान!


31 comments:

रश्मि प्रभा... said...

प्रतियोगिता तो ऐसी ही होती है पैसेवाली :)
जो कर जाये दिमाग को खाली

Aruna Kapoor said...

...यही आज का सच है रश्मी प्रभा जी!

रविकर said...

विधिना लिखकर सो गए, अपने अतुल विधान |
सरेआम अदना अकल, डाले नए निशान |

डाले नए निशान, शान से कविता रचते |
उद्वेलित हो हृदय, तहलके जमके मचते |

स्वान्त: लिखूं सुखाय, जानता रविकर इतना |
पुरस्कार जो पाय, आय हमको वह विधि- ना ||

Aruna Kapoor said...

..धन्यवाद रविकर जी!

vandana gupta said...

ऐसा ही होता आया है सदियों से,
हकदारों को मिलता नहीं सम्मान!
अयोग्य बटोर लेते है प्रशंसा...
शायद यही है,विधी का लिखा विधान!

अरुणा जी ये है आज के युग का सच …………
पैसा मचाये धमाल
योग्यता सोये पाँव पसार

सदा said...

बहुत सही ... कहा आपने

आभार

shikha varshney said...

सच है. ऐसा ही होता आया है ...

Rajendra kumar said...

बहुत ही खुबसूरत अभिव्यक्ति।

aneela said...

बड़ी मिठास से परोसा गया कटु सत्य .... बधाई अरुणाजी

Aruna Kapoor said...

..वन्दना जी,सदाजी, शिखा जी,राजेन्द्र कुमार जी और अनीला जी!...बहुत बहुत धन्यवाद कि आप यहाँ पधारें और रचना आपको पसंद आई!

Rajendra kumar said...

यह सत्य है आजकल प्रतियोगिता भेद भाव,दाम का बोलबोला हो गया है,बहुत सार्थक उद्गार।

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

सटीक व्यंग्य

Aruna Kapoor said...

...धन्यवाद संगीता जी कि यह व्यग्य आपको पसंद आया!

Sadhana Vaid said...

कितनी कुशलता से आज की साहित्यिक प्रतियोगिताओं की बखिया उधेड़ दी अरुणा जी ! बहुत अच्छी लगी आपकी रचना ! शुभकामनाएं !

कालीपद "प्रसाद" said...

अच्छा व्यंग है पर यथार्थ है !
Latest postअनुभूति : चाल ,चलन, चरित्र (दूसरा भाग )

Aruna Kapoor said...

..साधना जी, प्रसाद जी,..बहुत बहुत धन्यवाद!

Unknown said...

सच **ऐसा ही होता आया है सदियों से,
हकदारों को मिलता नहीं सम्मान!
अयोग्य बटोर लेते है प्रशंसा...
शायद यही है,विधी का लिखा विधान!

Aruna Kapoor said...

...बहुत बहुत धन्यवाद मधु जी...कि आपको यह रचना पसंद आई!

Manav Mehta 'मन' said...

bahut sunder ...

Aruna Kapoor said...

..धन्यवाद मानव मेहता जी!

Dinesh pareek said...

बहुत सुन्दर और अपने भी जिस तरीके से रचना की है हम भी पहली लाइन से अनंत तक जाने के लिए मजबूर हो गए
मेरी नई रचना
एक स्वतंत्र स्त्री बनने मैं इतनी देर क्यूँ

Dinesh pareek said...

बहुत सुन्दर और अपने भी जिस तरीके से रचना की है हम भी पहली लाइन से अनंत तक जाने के लिए मजबूर हो गए
मेरी नई रचना
एक स्वतंत्र स्त्री बनने मैं इतनी देर क्यूँ

Asha Joglekar said...

ऐसा ही होता आया है सदियों से,
हकदारों को मिलता नहीं सम्मान!
अयोग्य बटोर लेते है प्रशंसा...
शायद यही है,विधी का लिखा विधान!

!!!!!!!!!!!!!!!!

Asha Joglekar said...

ऐसा ही होता आया है सदियों से,
हकदारों को मिलता नहीं सम्मान!
अयोग्य बटोर लेते है प्रशंसा...
शायद यही है,विधी का लिखा विधान!

Unknown said...

आज पहली बार आपके ब्लॉग पर टहलती हुई पहुंच गयी व्यंग पढ़ा बहुत मज़ा आया पढ़कर......
अपने ब्लॉग का पता भी छोड़ रही हूँ .......यदि पसंद आये तो join करियेगा ....मुझे आपको अपने ब्लॉग पर पा कर बहुत ख़ुशी होगी .
http://shikhagupta83.blogspot.in/

Udan Tashtari said...

यही स्वरुप हो गया है फिर भी प्रतियोगिता ही कहलाती है... :)

Aruna Kapoor said...

..धन्यवाद आशाजी,...धन्यवाद शिखा जी,....धन्यवाद समीर जी!...आप के आगमन से अत्यधिक खुशी मिल रही है!

Aruna Kapoor said...

...धन्यवाद मानव जी,...धन्यवाद प्रतिक जी!...आप का सहर्ष स्वागत है!

दिगम्बर नासवा said...

ये आज के समय का विधान बन गया है .. विधि का तो नहीं ...

Aruna Kapoor said...

...धन्यवाद दिगंबर नासवा जी कि आप का आगमन हुआ!...अब मन को तो यही समझाना होता हें न कि समय के साथ भी जो घटित होता है ..प्रभू की इच्छा से या भाग्य(विधी)के लेख के अनुसार ही होता है!

mlsu ba 3rd year result 2021 subject wise said...

You have lots of great content that is helpful to gain more knowledge. Best wishes.